Registration of gram, lentil, mustard, till March 9

March 04 2019

This content is currently available only in Hindi language.

प्रदेश में रबी 2018-19 के तहत ई-उपार्जन पोर्टल पर गत 13 फरवरी से 9 मार्च 2019 तक चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए पंजीयन किया जा रहा है। इसके लिए प्रमुख सचिव कृषि ने समस्त जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये हैं।

ज्ञातव्य है कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के तहत चना, मसूर एवं सरसों की एमएसपी पर खरीदी के लिए केन्द्र से आग्रह किया गया था। अनुमति मिलने के पश्चात पंजीयन प्रारंभ किया गया है। जानकारी के मुताबिक चना की खरीदी राज्य के सभी जिलों में की जाएगी जबकि मसूर की खरीदी 37 जिलों में एवं सरसों की खरीदी 38 जिलों में होगी।

मसूर की खरीदी वाले जिले - राजगढ़, सतना, डिण्डोरी, विदिशा, सागर, रीवा, नरसिंहपुर, दतिया, रायसेन, पन्ना, दमोह, मण्डला, जबलपुर, शाजापुर, अनूपपुर, सिवनी, अशोकनगर, कटनी, मंदसौर, आगर, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, छतरपुर, उमरिया, शिवपुरी, शहडोल, होशंगाबाद, भिण्ड, उज्जैन, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रतलाम, बैतूल, नीमच, हरदा एवं धार।

सरसों खरीदी वाले जिले - भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुर कला, ग्वालियर, बालाघाट, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, डिण्डोरी, मण्डला, दतिया, रीवा, सिंगरौली, आगर, गुना, पन्ना, रतलाम, सतना, अशोकनगर, शहडोल, राजगढ़, बड़वानी, अनूपपुर, सीधी, जबलपुर, शाजापुर, कटनी, उज्जैन, उमरिया, रायसेन, सागर, होशंगाबाद, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल एवं हरदा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishak Jagat