भारत समेत विश्व के कई देशों में बढ़ सकता है पानी का संकट

April 13 2018

नई दिल्ली: अगले कुछ वर्षों में भारत समेत विश्व के कई बड़े देशों में पानी का संकट पैदा हो सकता है. इसका दावा एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 500,000 बांधो के लिए पूर्व चेतावनी उपग्रह प्रणाली बनाने वाले डेवलपर्स के अनुसार भारत , मोरक्को , इराक और स्पेन में जल संकट ‘ डे जीरो ’ तक पहुंच जाएगा. यानी नलों से पानी एकदम गायब हो सकता है. अध्ययन में कहा गया है कि भारत में नर्मदा नदी से जुड़े दो जलाशयों में जल आवंटन को लेकर प्रत्यक्ष तौर पर तनाव है.

गौरतलब है कि पिछले साल कम बारिश होने की वजह से मध्य प्रदेश के बांध इंदिरा सागर के ऊपरी हिस्से में पानी इस मौसम के तीसरे सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. जब इस कमी को पूरा करने के लिए निचले क्षेत्र में स्थित सरदार सरोवर जलाशय से पानी लिया गया तो काफी हो - हल्ला मच गया क्योंकि सरदार सरोवर जलाशय में 30 करोड़ लोगों के लिए पेयजल है. गौरतलब है कि पिछले महीने ही गुजरात सरकार ने सिंचाई रोकते हुए किसानों से फसल नहीं लगाने की अपील की थी.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Khabar NDTV