कभी देखा है आपने 1300 साल पुराना पेड़

October 08 2018

मध्य चीन के हुनान प्रांत में विलुप्तप्राय श्रेणी का 1300 साल पुराना एक पेड़ पाया गया है. सदाबहार प्रजाति का टैक्सस चीनेंसिस पेड़ योंगझोउ शहर के शुनहुआंगशन राष्ट्रीय वन पार्क में मिला है. इसकी लंबाई 35 मीटर और गोलाई 2.2 मीटर है. इसके अगल-बगल दो और छोटे पेड़ हैं. चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, इन तीनों ही पेड़ों को स्थानीय ग्रामीणों ने बेहतर तरीके से संरक्षित कर रखा है. ऐसा माना जाता है कि टैक्सस चीनेंसिस एक विलुप्तप्राय पौधा है, जो 25 लाख वर्षों से अस्तित्व में है. इससे कुछ बीज निकलते हैं. ये पौधा केवल गर्म और गीले जगहों पर ही होता है. इन पेड़ों से टैक्सोल प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में इनकी कटाई होने लगी। टैक्सोल का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. अत्यधिक कटाई के कारण इनकी संख्या इतनी कम हो गई कि ये प्रजाति विलुप्तप्राय श्रेणी में आ गई है|

Source: Krishi Jagran