मंत्री बोले- 3 हजार करोड़ का है किसान ऋण वितरण घोटाला, दोषियों से वसूलेंगे एक-एक पाई

January 28 2019

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध कृषि साख सहकारी समितियों पर हुए घोटाले की सच्चाई अब सबके सामने आई गई है। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद के अनुमान अनुसार प्रदेश में यह 3 हजार करोड़ का घोटाला है। उनका कहना है शिकायतों के लिए पोर्टल बना दिया है। पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए जांच टीम भी बनाई जाएगी। इसके बाद घोटालेबाजों से एक-एक पाई वसूल करेंगे। वहीं अपैक्स बैंक के प्रबंध संचालक ने ग्वालियर की सहकारी समितियों पर हुए घोटाले का सच जानने निरीक्षण किया। अब वे सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे।

किसान ऋण माफी में पारदर्शिता बरतने के लिए पंचायतों पर किसानों के ऋण की सूची चस्पा की गई। इस सूची के चस्पा होने से किसानों में हड़कंप मच गया, क्योंकि उन्होंने समितियों से कर्ज नहीं लिया, फिर भी एक से दो लाख तक का कर्जदार बना दिया। अपना नाम सूची में देखकर लोग अचंभित रह गए। नई सरकार भी हैरान है कि 15 साल में जिला सहकारी बैंक के पैसे को नेता, महाप्रबंधक, प्रबंधक व समिति प्रबंधकों ने पैसे का कैसे और कितना गबन किया है। पूरे प्रदेश में फर्जी ऋण वितरण की शिकायतों का अंबार लग गया है।

सहकारिता विभाग ने इस संबंध में रिपोर्टे भी ली। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने नईदुनिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में 3 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। शिकायतों के लिए पोर्टल बनाया है। इस पूरे घोटाले की जांच के लिए टीमें बनाई जाएगी। किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके नाम जो फर्जी ऋण निकाला गया है, उसकी एक-एक पाई दोषियों से वसूल करेंगे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia