भारत के इस महान राज्य को मिला 'सर्वश्रेष्ठ कृषि पुरस्कार'

November 14 2018

गुजरात के किसानों की खेती में अपने विचार और तकनीकी प्रगति के लिए, गुजरात राज्य को नई दिल्ली में 11 वें वैश्विक कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन और नेतृत्व पुरस्कार - 2018 में भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद (आईसीएफए) द्वारा सर्वश्रेष्ठ कृषि पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात कृषि मंत्री आरसी फाल्डू को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया, गुजरात ने बेहतर खेती प्रथाओं और इसके लिए जागरूकता फैलाने की दिशा में कई नई पहलों को अपनाया है, कृषि महोत्सव, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जल संरक्षण, सूक्ष्म सिंचाई, बागवानी, पोस्ट फसल प्रबंधन, डेयरी और पशुपालन जैसे प्रयासों को एक नया  रूप दिया था. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक राज्य कपास की फसल, राज्य की सबसे बड़ी खरीफ फसल में गुलाबी-बॉलवार्म खतरे में सफल रहा है. पिछले कुछ वर्षों में, गुजरात ने उपग्रह इमेजरी और जीआईएम मैपिंग के क्षेत्रों में कृषि के लिए ड्रोन सर्वेक्षण में पहल की है. जिस वजह से गुजरात को यह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Source: Krishi Jagran