किसानों के लिए बड़ा दिवाली धमाका : महिंद्रा 475 डीआई

November 05 2018

महिंद्रा युवो 475 DI, 42 एचपी ट्रैक्टर है. यह अपने आप में ही एक काफी उन्नत तकनीक इसमें शामिल है शक्तिशाली 4 सिलेंडर इंजन, एकदम नई सुविधाओं के साथ ट्रांसमिशन और उन्नत हाइड्रोलिक्स सुनिश्चित करता है कि यह हमेशा और अधिक, और तेज़ी से और बेहतर करे. महिंद्रा युवो 475 DI अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स से पैक है जैसे अधिक बैक-अप टार्क, 12एफ़ + 3आर गियर्स, उच्चतम उठाने की क्षमता, एडजस्टेबल डीलक्स सीट, शक्तिशाली रैप-एराउंड क्लियर लेंस हेडलैम्प आदि जो इसे दूसरों से अलग करते हैं. यह 30 से अधिक विभिन्न एप्लिकेशन चला सकता है, जो सुनिश्चित करता है कि जो भी जरूरत हो इसके लिए युवो वहां है.

विशेषताएं - महिंद्रा 475 डीआई

सिलेंडर की संख्या - 4, क्षमता, सीसी - 2730, इंजन रेटेड आरपीएम - 1900, ट्रांसमिशन प्रकार - पार्शियल कान्स्टेन्ट मेश ट्रांसमिशन (पार्शियल कान्स्टेन्ट मेश ट्रांसमिशन (स्लाइडिंग मेश वैकल्पिक), गियर्स की संख्या - 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स, ब्रेक टाइप - ऑइल ब्रेक (वैकल्पिक), मुख्य क्लच प्रकार और आकार - डुएल (वैकल्पिक), लिफ्ट क्षमता हिच पर, केजी - 1500 किलो, स्टीयरिंग प्रकार - पावर स्टीयरिंग (वैकल्पिक), ईंधन टैंक क्षमता, लीटर - 48 लीटर, व्हील बेस एम.एम. - 1945, टायर आकार, फ्रन्ट + रियर - 6.00X16 + 13.6X28 & 12.4.

उन्नत इंजन :

इसमें 1900 आर.पी.एम  इष्टतम शक्ति और लम्बा इंजन जीवन प्रदान करता है जो अनोखी के.ए  प्रद्योगिकी के साथ  मिलेगा.

पार्शियल कंसटेंट  मेश  ट्रांसमिशन :

इसमें आपको आसान और स्मूथ गियर शिफ्टिंग करने में सहायता मिलेगी जिस से गियर बॉक्स की उम्र लम्बी चलेगी  चालक को कम थकान होगी.

हाई-टेक हाइड्रोलिक:

उन्नत और उच्च परिशुद्ता  हाइड्रोलिक विशेष रूप से आधुनिक उपकरणों जैसे जायरोवेटर आदि के आसान प्रयोग से पूर्ण है.

अग्रोनोमिक्ली डिज़ाइन :

आरामदायक से, आसान पहुँच में लीवर लम्बे समय तक काम का संचालन करने देने के लिए उपयुक्त, एल.सी.डी  क्लस्टर पैनल बेहतर दृश्यता के लिए और बड़े  व्यास का स्टीरिंग व्हील.

मल्टी डिस्क तेल में डूबे ब्रेक :

इष्टतम ब्रेक लगाने और लम्बा ब्रेक जीवन, इस तरह कम रखरखाव और उच्च प्रदर्शन सुनिचित करते है.

धनुष-प्रकार का फ्रंट एक्सेल :

आसान और लगातार मोड़ गति के साथ कृषि कार्यों में  बेहतर ट्रेक्टर संतुलन बनाता है.

ड्यूल एक्टिंग पावर पावर स्टिररिंग :

सहज संचालन और लम्बे काम की अवधि के लिए उपयुक्त आसान और स्टिक स्टिररिंग.

बड़े  13.6 x 28  टायर्स :

फील्ड  ऑपेरशन में बेहतर कर्षण और कम फिसलन प्रदान करें.

महिंद्रा 475 डीआई की कीमत :

इंडिया मार्ट जैसी साइट्स पर यह ट्रेक्टर आपको काफी आकर्षक कीमत पर खरीदने को मिल सकता है क्योंकि दिवाली धमाका ऑफर्स की वजह से आपको काफी ज्यादा मात्रा में डिस्काउंट मिल जाएँगे. गुजरात, राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश में इसकी शोरूम कीमत 5.5 लाख - 6.0 लाख रूपये के बीच है.

महिंद्रा 475 डीआई किस्तों पर:

अगर आप किश्तों पर लेना चाहते है महिंद्रा 475 तो आपको 12 प्रतिशत ब्याज अदा करना पड़ेगा. उसके लिए आपको 60 महिने तक 13,215 रू की मासिक किश्त देनी पड़ेगी.

ट्रैक्टर्स पर सरकार  द्वारा दिया गया अनुदान :

सरकार ट्रैक्टर्स पर 25  प्रतिशत  अनुदान देगी अगर आप 35 एचपी से ज्यादा का ट्रेक्टर लेते है.  

महिंद्रा 475 डीआई की प्रतिक्रिया:

महिंद्रा 475  डीआई की प्रतिक्रिया भी अच्छी  मिल रही है किसानो  को यह ट्रैक्टर्स काफी पसंद आ रहा है. भविष्य में इसकी  मांग बढ़ने के काफी आसार लग रहे है.

Source: Krishi Jagran