कपास किसानों की मेहनत को आधा कर देगी ये मशीन

April 12 2018

अगले कुछ दिनों में कपास की बुआई शुरू हो जाएगी। कपास की खेती में काफी मानव श्रम की आवश्‍यकता होती है। खरपतवार निकालने के लिए निराई-गुड़ाई करनी पड़ती है। इसमें काफी समय और मेहनत लगती है। एक एकड़ में अगर खरपतवार निकलावाना पड़े तो काफी मजदूरों की जरूरत होती है। इससे खेती पर लागत बढ जाती है। खरपतवारों की निराई- गुड़ाई के लिए बाजार में कुछ छोटे यंत्र आ गए हैं। कम कीमत और आसानी से चलाये जाने वाले ऐसे ही यंत्रों में एक है पावर वीडर। एक व्‍यक्ति इसको आसानी से चला सकता है और अकेला ही एक दिन में कम से एक एकड़ खेत की निराई-गुड़ाई कर सकता है।

कैसे काम करता है यह

पावर वीडर 2 स्‍ट्रोक इंजन से चलने वाली मशीन है। इस मशीन का वजन लगभग 8-10 किलोग्राम होता है। इसके इंजन को पीठ पर लादा जाता है। एक छड़ के अगले सिरे पर रोटावेटर की पत्तियों जैसी नुकीली पत्तियां लगी होती हैं। पहिए की तरह लगी इन पत्तियों को मशीन बहुत तेजी से घूमाती है। ये पत्तियां लगभग चार इंच तक जमीन में बैठ जाती है और ये लगभग 4 इंच ऊंचे घास को कुतर डालती हैं। नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप इस मशीन के बारे में सब कुछ जान जाएंगे।

मशीन की तकनीकी जानकारी

इंजन : 1E40-5F

इंजन का प्रकार : CDI, Single cylinder, 2 stroke, air cooling

अधिकतम पावर : 1.6kw/8000rpm

कीमत : 12 हजार से लेकर 18000 तक

एवरेज : 1 लीटर पेट्रोल से करीब 2 घंटे चलती है।

ये फायदे हैं इसके

पावर वीडर न केवल फसल पर लागत को घटाता है बल्कि पैदावार बढाने में भी सहायक है। पावर वीडर की सहायता से किसी भी समय फसल से खरपतवारों को निकाला जा सकता है। कपास की फसल में घास होने पर उत्‍पादन 30 फीसदी तक गिर जाता है। आजकल किसान शुरूआत में कपास में ट्रैक्‍टर की मदद से खरपतवार निकालते हैं। लेकिन फसल के बड़ा होने पर ट्रैक्‍टर से यह काम मुश्किल हो जाता है क्‍योंकि कपास के पौधे टूटने लगते हैं। पावर वीडर एक छोटा यंत्र है। कपास के पूरा फैलाव करने से पहले तक इससे घास निकाला जा सकता है। अगर आखिरी वक्‍त तक कपास में घास नहीं होगा तो उत्‍पादन में बढोतरी भी होगी।

कई और काम भी आता है यह

पावर वीडर के आगे कुछ अन्‍य यंत्र भी लगाए जा सकते हैं। इससे चारा भी काटा जा सकता है और अगर धान की लाइनों में रोपाई की गई है तो उसकी कटाई भी की जा सकती है। इस पर लगने वाले अटैचमेंट्स अलग से मिलते हैं जिनमें से प्रत्‍येक की कीमत लगभग 2000 रुपए होती है।

कहां से खरीदे

पावर वीडर कई कंपनियां बनाती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी यह उपलब्‍ध है। पावर वीडर खरीदते समय इस बात का ध्‍यान रखें की यह अच्‍छी क्‍वालिटी का हो। बहुत से डीलर चाइनीज पावर वीडर बेच रहे है, जो टिकाऊ नहीं है। भारतीय कंपनियां जैसे Labdhi International New Bombay Market, Surat आदि के बनाए उपकरण ज्‍यादा भरोसेमंद और टिकाऊ हैं। ऐसे कंपनी का पावर वीडर ही खरीदें जो बिक्री के बाद सर्विस आदि प्रदान करने का भरोसा दिलाए।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Info Patrika