इकलेरा माता जी सेवा संस्था के 11 गांवों में नहीं पहुंची सूची

January 25 2019

प्रदेश सरकार द्वारा कर्ज माफी की घोषणा के बाद जिन किसानों के कर्ज माफ होने हैं, उनके नाम की सूची का प्रकाशन ग्राम पंचायतों में 15 जनवरी से किया जा रहा है। सेवा सहकारी संस्था इकलेरा माताजी के अंतर्गत आने वाली पांच ग्राम पंचायतों के 11 गांवों में लापरवाही के चलते सैकड़ों किसानों की सूची अब तक पंचायतों में नहीं पहुंच सकी है। किसान सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए पंचायतों व सेवा सहकारी संस्था के चक्कर लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सेवा संस्था इकलेरा माताजी अंतर्गत कल्लूखेड़ी, अरनिया, रिछड़ीया, इकलेरा माताजी, लोदाखेड़ा, मुंडलादांगी, सम्मसखेड़ी, किंदुरिया, भुतेश्वर, नागपचलाना व इलासखेड़ी गांव आते हैं। इन गांवों के अंतर्गत इकलेरा माताजी, कल्लूखेड़ी, मुंडलादांगी, किंदुरिया व नागपचलाना में अभी तक कर्ज माफी की पात्रता रखने वाले किसानों की सूची प्रकाशित नहीं हुई। इसके चलते इन गांवों के किसान काफी परेशान व निराश है। किसान नरेंद्र पाटीदार, बाबूलाल बेडिया, राजेश पाटीदार, महेश भार्गव, सुरेश पाटीदार व मोहन टेलर का कहना है कि शासन द्वारा कर्ज माफी का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि पांच फरवरी निर्धारित की गई है। यदि शीघ्र ही पंचायतको सूची प्राप्त नहीं होती है तो इन गांवों के सैकड़ों किसान कर्जमाफी का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे।

जल्द ही सूची उपलब्ध हो जाएगी

इस मामले को लेकर सेवा सहकारी संस्था इकलेरा माताजी के सचिव पोपसिंह चौहान ने बताया कि हमने भोपाल में सूची मेल कर दी गई है, लेकिन वहां से अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। इस संबंध जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएन त्रिपाठी का कहना है एमपी ऑनलाइन से सूची नहीं आई। इसकी जानकारी भोपाल दे दी गई है। शीघ्र ही सूची प्राप्त हो जाएगी। एसडीएम अंकिता जैन का कहना है हमने सहकारिता विभाग के अधिकारियों से सूची उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। शीघ्र ही सूची उपलब्ध हो जाएगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia