Good News! On this date the second installment of 2000 rupees will come into the bank account of the farmers, Announcement of Modi government

March 02 2019

This content is currently available only in Punjabi language.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना (PM Kisan Yojana) की दूसरी किस्त पाने के लिए भी अब आधार (Aadhaar) जरूरी नहीं है. मोदी सरकार ने यह साफ किया है कि छोटे और सीमांत किसानों को 1 अप्रैल को 2 हजार रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए आधार को बैंक खाते से जोड़ने की आवश्यकता को वैकल्पिक रखने का निर्णय किया गया है. हालांकि सरकार ने कहा है कि दूसरी किस्त पाने के लिए आधार संख्या बतानी होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत 1.01 करोड़ किसानों को दो हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गयी थी. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी दी कि योजना के तहत एक अप्रैल को किसानों को भेजी जाने वाली 2,000 रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए बैंक खाते से आधार का जुड़ा होना जरूरी नहीं होगा.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: News 18 Hindi