शिवपुरी जिले में फर्जी ढंग से खरीदी केंद्र पर उड़द बेचने आए किसान की फसल जब्त

January 18 2019

भावांतर समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र बैराड़ में प्रशासन की छापेमारी के दौरान फर्जी तरीके से उड़द बेचे जाने का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह, नायब तहसीलदार और टीम के साथ पहुंचे।

यहां फसल बेचने आए किसानों के दस्तावेजों की पड़ताल की तो फर्जीबाड़ा सामने आया। एक किसान के पंजीयन में दर्ज दस्तावेजों की जब पड़ताल की गई तो खसरे में किसान के नाम जमीन ही नहीं निकली, जबकि उक्त किसान ने पांच अलग-अलग स्थानों पर भूमि दर्शाते हुए पंजीयन कराया और यहां उड़द बेचने आया था।

एसडीएम मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना के बाद जब वे समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र कृषि उपज मंडी बैराड पहुंचे तो पड़ताल शुरू की। इसी दौरान किसानों के दस्तावेज चैक किए तो फर्जीबाड़ा सामने आया।

एसडीएम की छापेमारी के दौरान मौके पर एक किसान के 50 कट्टे उड़द तौले जा चुके थे। पड़ताल की तो गीता पत्नी दयालचंद्र गोयल के नाम पंजीयन कराया गया था। गीता का बेटा फसल बेचने के लिए आया था। पंजीयन की सत्यता परखने के लिए जब खसरा नंबर चैक किया गया।

उस पर दर्ज नंबर का मिलान किया गया तो जमीन गीता के नाम पर नहीं बल्कि अन्य किसान बलवीर धाकड़ के नाम पर दर्ज पाई गई। इससे खुलासा हुआ कि गलत ढंग से पंजीयन कराया गया है और किसी किसान के खसरा क्रमांक पर फसल बेचने कोई और आया था।

गड़बड़ी पाए जाने पर 50 कट्टे उड़द जब्त कर मौके पर मौजूद मंडी सचिव वीरेन्द्र स्वर्णकार के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि भावांतर समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर जिन किसानों ने अब तक फसल बेच दी है उन सभी के दस्तावेज चैक किए जाएंगे। ऐसे और भी कई मामले सामने आ सकते हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत - Nai Dunia