राज्यों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर आरबीआई ने जताई चिंता

July 13 2018

नई दिल्ली। वेतन व पेंशन का बढ़ता बोझ, आय बढ़ाने वाले स्त्रोतों की कमी और उस पर भी किसानों की कर्ज माफी तथा जीएसटी को लेकर जारी ऊहापोह, इन सभी तथ्यों को जोड़ते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी राज्यों की आर्थिक सेहत की जो तस्वीर गुरुवार को पेश की है, वह बहुत आकर्षक नहीं है। आरबीआई हर साल यह रिपोर्ट सभी राज्यों के बजटीय प्रपत्रों का आकलन करने के बाद पेश करता है।

केंद्रीय बैंक की इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2017-18 में राज्यों के सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) की तुलना में इनका राजकोषीय घाटा 2.7 फीसद के लक्ष्य के मुकाबले 3.1 फीसद रहा है। बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, झारखंड समेत तमाम पूर्वोत्तर राज्य आने वाले दिनों में राजकोषीय संतुलन की केंद्र की कोशिशों पर भी पानी फेर सकते हैं।

केंद्रीय बैंक की रिपोर्ट राज्यों की राजकोषीय स्थिति को लेकर कई चिंताजनक बातें पेश करती है। मसलन, वर्ष 2011-12 के बाद से राजकोषीय संतुलन की जिन कोशिशों का असर राज्यों के बजट पर दिखाई देने लगा था, वे पिछले तीन वित्त वर्षों से नाकाफी साबित हो रही हैं। विगत तीन वर्षों से लगातार राज्य समग्र तौर पर राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रहे हैं। चालू साल में क्या होगा, यह भी बहुत साफ नहीं दिख रहा है क्योंकि कई राज्यों में किसानों की कर्ज माफी का फैसला किया जा रहा है।

पिछले वित्त वर्ष के अंत में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने ऐसी घोषणाएं की थी। इन सभी का असर वर्ष 2018-19 के वित्त वर्ष के बजट पर पड़ रहा है। कम से कम दस राज्यों में इस साल चुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों पर इसका असर होगा। किसानों की कर्ज माफी पर सवाल उठाते हुए आरबीआई ने कहा है कि ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है कि कर्ज माफी की वजह से खेती की उत्पादकता बढ़ी हो। साथ ही इससे महंगाई बढ़ने का भी खतरा रहता है। यह भी देखा गया है कि जिन राज्यों में किसानों को कर्ज माफी दी गई है उनकी पूंजीगत राजस्व कम हुआ है।

इसका असर राज्यों की आर्थिक विकास दर पर भी हुआ है। बैंकों की सामान्य गतिविधियों पर असर पड़ता है क्योंकि यह कर्ज लेने वालों में यह संदेश देता है कि वह कर्ज की अदायगी नहीं भी करेगा तो भविष्य में कर्ज माफ हो सकता है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान राज्यों की तरफ से किसानों की कर्ज माफी की राशि उनके कुल जीडीपी का 0.32 फीसद रही है जबकि पहले इसके 0.27 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया था।

हालांकि सकारात्मक बात यह है कि इस वर्ष जीएसटी में स्थिरता आने की वजह से राज्यों का राजस्व संग्र्रह भी बढ़ने की संभावना है। सरकार की तरफ से प्रत्यक्ष कर आधार बढ़ाने की जो कोशिश की गई हैं, उससे भी कर संग्र्रह बढ़ेगा जिसकी वजह से राज्यों को ज्यादा हिस्सा मिलने की संभावना भी है। इसके साथ आरबीआई ने राज्यों से कहा है कि वे राजस्व बढ़ाने के नए संसाधनों पर ज्यादा ध्यान दें और खर्चों को लेकर ज्यादा सावधानी बरते।

Source: Naiduniya