मिर्ची की फसल लगाकर लखपति बना युवा किसान

May 21 2018

छिंदवाड़ा। मन में दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। बड़ी नौकरी या बड़ा व्यापार से ही आदमी बड़ा नहीं बनता। बल्कि उन्नत खेती कर किसान लाखों रुपए कमा सकता है। खेती को लाभ का धंधा बनाकर लाखों रुपए कमाने वाले गुरैया के युवा पुरुषोत्तम पिता मोहन सिंग अहिरवार सफल किसान बन गए हैं।

वो हर साल मिर्ची की खेती से तकरीबन 10 लाख रुपए से अधिक की शुद्ध कमाई करते हैं। उन्होंने इस साल दो महीने पहले 8 एकड़ खेत में मिर्ची लगाई है। जिसमें उन्होंने 1 किलो मिर्ची का बीज खरीदा। इसके बाद रोपे तैयार कर तकरीबन 8 एकड़ में रोपे हैं। जिसमें उन्होंने प्लास्टिक मल्चिंग और ड्रिप जैसी उन्नत संसाधनों का उपयोग कर खेती को लाभ का धंधा बनाया है। मिर्ची की फसल तैयार हो चुकी है।

हाल ही में उन्होंने पहली तुड़ाई में तकरीबन 60 क्विंटल मिर्ची बाजार में बेचने के बाद 60 हजार कीमत मिली थी। उन्होंने बताया कि यदि बाजार में तेजी रहती तो यह मिर्ची की फसल लगभग एक लाख से अधिक की होती। पिछले साल इसी युवा किसान ने डेढ़ एकड़ में मिर्ची की फसल लगाकर 11 रुपए कमाए थे। वही 5 एकड़ में टमाटर की फसल बाजार में 7 लाख की बिकी थी। इस तरह युवा हर साल खेती को लाभ का धंधा बनाकर हर तरक्की के रास्ते पर अग्रसर हो रहा है। जबकि अधिकांश किसान के मन में यही बात घर कर जाती है कि खेती में नुकसान उठाना पड़ता है। जब खेती को लाभ का धंधा बनाकर लाखों रुपए कमाने वाले युवा किसान पुरुषोत्तम अहिरवार ने बताया कि इंसान को किसी भी काम करने के लिए मेहनत और परिश्रम की आवश्यकता होती है। सरकार खेती के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है। दर्जनों योजनाओं के तहत सब्सिडी दे रही है।

इसने मिली थी प्रेरणा

युवा किसान खेती के साथ साथ ड्रिप का भी व्यापार करता है। इसी दौरान उसने मंडला में हरियाणा के रहने वाले जाट किसान के यहां ड्रिप सिस्टम लगाया। उक्त किसान ने 3 सौ एकड़ में मिर्ची की फसल लगाई थी। उससे प्रेरणा लेने के बाद युवा किसान ने भी उसी तरीके से मिर्ची और अन्य फसल लगाकर हर साल लाखों रुपए कमा रहा है।

शासकीय योजनाओं का लिया लाभ

युवा किसान ने बताया कि शासन की ओर से खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं दी जा रही है। योजनाओं का भरपूर लाभ लिया है। उन्होंने बताया कि यदि मेरी तरह अन्य बेरोजगार युवा जिनके पास खेती है तो वह भी लाभ का धंधा बनाकर हर साल लाखों रुपए कमा सकते है। इसके लिए जरूरी नहीं कि खेती अधिक होना थोड़ी खेती में भी कमाई कर सकते है।

फैक्ट फाइल

42 हजार का एक किलो मिर्ची का बीज

15 दिन में तैयार हुआ रोपा

08 एकड़ खेत में रोपे मिर्ची

1महीना 15 दिनों में तैयार हुई फसल

1 लाख रुपए की प्लास्टिक मल्चिंग

3 लाख 20 हजार की लगाई ड्रिप

80 हजार रुपए लेबर खर्च

01 लाख रुपए की खाद और दवा

01 तुड़ाई में 30 क्विंटल निकली मिर्ची

60 हजार की बिकी मिर्ची

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है| 

Source: Nai Dunia