मसूर दाल की कीमतों मे दर्ज कि गई गिरावट

June 29 2018

पर्याप्त भंडार के मुकाबले फुटकर व्यपारियों की कमजोर मांग के कारण दिल्ली के थोक दलहन बाज़ार मसूर दाल कि दामों 30 रुपए प्रति क्विंटल कि भारी गिरावट दर्ज कि गई। हालांकि राज़मा चित्रा को चुनिंदा लिवाली का समर्थन मिला जिससे इसकी कीमत में थोड़ी वृद्धि दर्ज कि गई

बाज़ार से जुडे सूत्रो कि माने तो उत्पादक क्षेत्रो से आवक बढ़ने बाज़ार मे पर्योप्त स्टॉक मौजूद होने अथवा फुटकर व्यापारियों कि कमजोर मांग मसूर दाल कि दामों में गिरावट के मुख्य कारण है।

राष्ट्रीय राजधानी में मसूर छोटी और बोल्ड कि कीमते 30-30 रुपए गिरावट के साथ क्रमश: 3,550-3,800 रुपए और 3,700- 3,850 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई।

Source: Krishi Jagran