बीज एवं कृषि विकास निगम देगा कृषि विवि को 75 एकड़ जमीन

July 27 2018

बीज एवं कृषि विकास निगम के संचालक मंडल की 45वीं बैठक गुरुवार को बीज भवन के सभाकक्ष में संपन्ना हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं मुख्य रूप से बीज निगम के गरियाबंद प्रक्षेत्र के अंतर्गत पोखरा में कृषि महाविद्यालय स्थापित करने के लिए गरियाबंद कलेक्टर के माध्यम से पत्र छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम को प्राप्त हुआ था। इस संबंध में संचालक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि युवाओं की शिक्षा के लिए और कृषि के क्षेत्र में छात्र आगे आ सके। इसके लिए संचालक मंडल की बैठक में 30 हेक्टेयर भूमि कृषि विश्वविद्यालय को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। गरियाबंद जिले के विकासखंड फिंगेश्वर के पोखरा में बीज एवं कृषि विकास निगम के लगभग 173 हेक्टेयर जमीन है, जहां छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा प्रमाणित बीज का उत्पादन किया जाता है। कुछ भूमि में उत्पादन नहीं हो पा रहा था, जिसमें कृषि महाविद्यालय स्थापित करने के लिए संचालक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया ।

75 एकड़ भूमि कृषि विश्वविद्यालय को हस्तांतरित किया जाएगा, जिससे गरियाबंद के साथ आसपास के जिलों के बच्चों को कृषि के क्षेत्र में पढ़कर आगे बढ़ने का मौका मिल सके । बैठक के संबंध में बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्याम बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से नए कृषि महाविद्यालय की स्थापना पोखरा में हो सके और बच्चों को वहां सभी तरह की सुविधाएं मिल सकें। इसे ध्यान में रखते हुए संचालक मंडल की बैठक में जमीन के हस्तानांतरण करने पर चर्चा हुई। बच्चों की भविष्य को बेहतर बनाने और प्रदेश हित में कार्य को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय को जमीन हस्तांतरित करने का निर्णय संचालक मंडल की बैठक में मुख्य रूप से रखा गया था, जिस पर सभी ने सहमति जताई। संचालक मंडल की बैठक में सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Nai Dunia