बिहार के किसानों ने मक्के की खेती में नया रेकॉर्ड बनाया

February 21 2018

 पटना: बिहार में भले ही महागठबंधन की सरकार चली गयी और भाजपा के नेता ये दावा करते हैं कि जब से वो वापस आए हैं, विकास वापस अजेंडा पर आ गया हैं. बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा जारी आंकड़े बताने के लिए काफी हैं. कृषि विभाग द्वारा जारी आकड़े में अपने पांच सालों के रेकॉर्ड को तोड़ते हुए बिहार के किसानों ने मक्के की खेती में नया रेकॉर्ड बनाया है.

शरद यादव और अली अनवर की जा सकती है राज्यसभा की सदस्यता?

बिहार सरकार द्वारा जारी कृषि विभाग के रिपोर्ट में 2016 -17 में 185 . 61 लाख टन अनाज का उत्पादन हुआ है जो कि 2012 -13 के पुराने रेकॉर्ड से लगभग 7 लाख टन अधिक है. 2012 -13  में 178.29 लाख टन का अनाज का उत्पादन हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा मक्के के उत्पादन में 53 . 53 क्विंटल प्रति हेक्टयर उत्पादन हुआ है जो पिछले वार की तुलना में 15 क्विंटल प्रति हेक्टयर उत्पादन बढ़ गया है.

बता दें कि पहले मक्का की खेती केवल उत्तर बिहार एवं पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में होती थी लेकिन पिछले दो साल से सरकार ने दक्षिण बिहार के कुछ क्षेत्रों में इस खेती का नया प्रयोग शुरू किया और सरकार का यह प्रयोग सफल रहा. इससे 20 हजार एकड़ खेती का रकबा बढ़ा तो मक्का का उत्पादन लगभग 10 लाख टन और उत्पादकता लगभग 15 क्विंटल प्रति हेक्टयर बढ़ गई.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा संपादित नहीं किया गया है और यह स्टोरी अलग अलग फीड की तरफ से प्रकाशित की गई है।

Source : - ndtv