फसल नुकसान होने पर मिलेगी बीमा राशिः तिवारी

August 12 2017

By: Nai Duniya, 12 August, 2017

करहिया कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच कार्यालय में शुक्रवार को किसानों को फसल बीमा व कृषि ऋण के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से बैेंक प्रबंधन ने कृषि लोन मेले का आयोजन किया। इसमें बैंक प्रबंधक ने किसानों को जानकारी देने के साथ उनकी समस्याओं को सुनी और उनका समाधान किया।

शुक्रवार को एसबीआई शाखा में आयोजित कृषि लोन मेले में बैंक प्रबंधक ओपी तिवारी ने किसानों को फसल बीमा की जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा किसानों को प्राकृतिक आपदा, अतिवर्षा या अल्पवर्षा से खराब फसल होने पर आर्थिक समस्या से बचाने के लिए फसल बीमा कराया जाता है। इस दौरान कुछ किसानों ने बैंक प्रबंधक से पूछा कि इस बार बारिश न होने पर उनके द्वारा लगाई गई धान की फसल सूखने के कगार पर खड़ी है। ऐसे में बैंक द्वारा केसीसी के माध्यम से बीमा की राशि भी काट ली गई है। ऐसे में उन्हें नुकसान की स्थिति में कैसे लाभ मिलेगा। इस पर बैंक प्रबंधक ने फसल खराब होने की स्थिति में संबंधित पटवारी से एक शपथ पत्र, जिसमें फसल खराब होने का उल्लेख किया गया हो, के आधार पर किसानों को बीमा की राशि मुहैया कराने की बात कही है। शिविर में दो दर्जन से ज्यादा किसान मौजूद थे।

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|