पशु चिकित्सक महासंघ की वेबसाइट का शुभारंभ

April 14 2018

पशु पालन , डेयरी और मतस्य पालन विभाग के सविच  तरुण श्रीधर ने नई  दिल्ली में पशु चिकित्सतकों के लिए  http://pashuchikitsakmahasangh.in/  नाम से पशु चिकित्सा  महासंघ की वेबसाइट का शुभारंभ किया. यह वेबसाइट खासतौर से पशुचिकित्सको के लिए बनाई गई है. तरुण श्रीधर ने इस अवसर पर पशुचिकित्सकों से इस वेबसाइट को जानकारी साझा करने और डाटाबेस तैयार करने के एक प्रभावी मंच के तौर पर विकसित करने का अनुरोध किया.  श्रीधरन ने पशु चिकित्स्क महासंघ द्वारा किसानों की आमदनी दोगुना करने में पशुचिकित्सकों की भूमिका विषय पर आयोजित एक संगोष्ठि को संबोधित करने के अवसर पर यह बात कही.

पशुपालन सचिव ने पशुओं में रक्तस्राव का खतरा पैदा करने वाले सेप्टिक संक्रमण तथा मुंह और खुर की बीमारी से बचाव के लिए संयुक्त रूप से एक टीका विकसित करने के लिए सभी पक्षों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक समिति के गठन पर सहमति जताई. उन्होंने भारतीय पशुचिकित्सक परिषद् से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देने तथा इससे निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वातसन दिया. पशुपालन विभाग के आयुक्त डॉक्टर सुरेश एस हुन्नअप्पा गेाल ने विभाग की परियोजनाओं तथा पशु चिकित्स्कों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कृषक समुदाय के उत्थानो  के लिए ज्यातदार  समर्पण के साथ काम करने की अपील की है. उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान तथा भ्रूण प्रत्यारोपण के क्षेत्र में पशु चिकित्सकों द्वारा तकनीकी ज्ञान को और उन्नत बनाने पर भी जोर दिया.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran