पराली जलाने के मामलों में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया सिरसा

January 10 2019

सिरसा जिला पराली जलाने में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है. सिरसा से पहले साथ लगता फतेहाबाद जिला प्रदेश में पराली जलाने में पहले स्थान पर है.  सिरसा जिले में जिला प्रशासन ने पराली नहीं जलाने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा लिया लेकिन प्रदेश के 22 जिलों में सबसे ज्यादा दूसरे नंबर पर सिरसा जिले में पराली जलाई गई. हालांकि प्रशासन पिछले साल के मुकाबले में इस बार कम पराली जलाने पर ही संतोष जता रहा है लेकिन सिरसा के किसानों ने सरकार, प्रशासन और एनजीटी के आदेशों की खूब जमकर धज्जियां उड़ाई.

कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार सिरसा जिले में 1931 किसानों ने पराली जलाई है जिसमे से 1768 किसानों की पहचान कर ली गई है. पराली जलाने वाले किसानों पर करीब 50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है जिसमे से 35 लाख का जुर्माना किसानो से वसूल किया गया है जबकि 15 लाख का जुर्माना अभी बकाया है.

फतेहाबाद में पराली जलाने पर 2 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी

कृषि विभाग के उप निदेशक बाबूलाल ने बताया कि हरसेक की रिपोर्ट अनुसार जिला में 159 गांव के 1931 किसान पराली जलाते हुए सेटेलाइट के जरिए पकड़ में आए हैं. अब तक कुल 50 लाख रुपये के करीब जुर्माना लगाया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि 1768 किसानों की पहचान कर ली गई है. उनको नोटिस जारी कर दिया गया है. पराली जलाने वाले किसानों पर 50 लाख का जुर्माना लगाया गया है जिसमे से 35 लाख रुपये वसूल भी लिए हैं. उन्होंने कहा कि बाकि किसानों की अभी पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि पराली जलाने में सिरसा प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत - News18