देश का संभवत एकमात्र अरबपति गांव जहां हर व्यक्ति है करोड़पति

June 02 2018

 गांव की गरीबी और कमियों के बारे में तो आप अक्सर सुनते आ रहे होंगे लेकिन क्या कभी आपने भारत के ऐसे गांव के बारे में सुना है, जिसके सभी गांववासी करोड़ों रुपये कमाते हों। आज आपको उत्तर प्रदेश के ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें गांव का एक व्यक्ति नहीं, पूरा गांव ही है अरबपति।

उत्तर प्रदेश का मात्र 3500 की आबादी वाला एक गांव पूरे देश मे अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है, जिसकी कहानी आज हम लेकर आएं हैं। यह कहानी है अमरोहा जनपद के जोया विकास खंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव की जिसका नाम है सलारपुर खालसा। आइए जानते हैं आखिर कैसे ये गांव अरबपति बना-

कैसे और क्यों है अरबपतियों वाला गांव

उत्तरप्रदेश में सलारपुर खालसा पूरे भारत में अपने नाम का झंडा गाड़ चुका है। इस गांव का नाम पूरे देश में छाया हुआ है और इसका कारण है टमाटर की खेती। इस गांव ने अपने साथ-साथ आसपास के गांव जमापुर, सूदनपुर, अंबेडकरनगर गांव को भी टमाटर की खेती के लिए प्रसिद्ध कर दिया है। सलारपुर खालसा गांव पिछले 17 सालों से टमाटर की खेती करके हर साल 1 अरब रुपये कमाता है। जो अपने आप में एक आश्चर्य की बात है।

देश के हर कोने-कोने में जाता है सलापुर का टमाटर

भारत का शायद ही कोई ऐसा कोना होगा, जहां पर सलारपुर खालसा गांव में पैदा हुए टमाटर ना जाते हों। इस गांव में लगातर 17 सालों से टमाटर की खेती हो रही है। यहां हर साल टमाटर की खेती का क्षेत्रफल फैलता ही जा रहा है। यहां तक की यह गांव मुरादाबाद मंडल में सबसे ज्यादा टमाटर की खेती करने वाला गांव है। व्यापार की बात करें तो यह गांव सिर्फ टमाटर की बिक्री करके पांच महीने में 60 करोड़ रुपये कमाता है।

चार गांव में 1000 हेक्टर में अकेले होती है टमाटर की खेती

मुरादाबाद में 1200 हेक्टेयर में टमाटर की खेती होती है जिसमें से अकेले सलारपुर खालसा गांव के साथ जमापुर, सूदनपुर और अंबेडकरनगर 1000 हेक्टेयर में टमाटर की खेती करता है।

1998 में अब्दुल रऊफ ने की थी खेती की शुरूआत

1998 में जिले में टमाटर की खेती की शुरुआत की गई थी। उस समय अमरोहा निवासी अब्दुल रऊफ ने सबसे पहले टमाटर की खेती की थी, इसके बाद टमाटर बीज व कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों ने इस गांव की ओर रुख किया था। कंपनी के अधिकारियों ने यहां के किसानों की लगन देखकर टमाटर की खेती के लिए प्रोत्साहित करने लगे। इसके बाद कंपनियों ने कुछ किसानों को राजस्थान और बेंगलुरू में ट्रेनिंग के लिए भेजा। तब से यहां के किसान  टमाटर की खेती के जरिए नाम और पैसा कमा रहे हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है| 

Source: Kisan Khabar