दूध, अंडा, मांस उत्पादन के लिए क्रांति स्तर पर काम करें: राज्यपाल

August 30 2018

असम के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी ने खानापाड़ा स्थित पशु विज्ञान महाविद्यालय के आर्ट तकनीक लेबोरोट्री के उद्घाटन के एक कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि अंडा, दूध, मांस की आपूर्ति के लिए पशुपालन विभाग और असम कृषि विश्वविद्यालय को एक साथ काम करने का आह्वाहन किया है ये बात राज्यपाल ने राज्य में अच्छी तालमेल की वयवस्था न होने के वजह से कही है क्योंकि राज्य में इसके काफी अवसर है जिससे किसानों को जोड़ा जा सकता है और उनकी आमदनी बढ़ाई जा सकती है पर इसके लिए असम कृषि विश्विद्यालय और पशु पालन, पशु चिकित्सा विभाग को दस दस गांव गोद लेने को कहा है और जुड़ कर काम करने के साथ-साथ अंडा, मांस, दूध के बढ़ोतरी करने को कहा है असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने भी सभी कृषि वैज्ञानिकों को किसानों से जुड़ने और जानकारी मौसम के अनुसार उपलब्ध करने को कहा है और किसानों के लिए फसल बीमा और यंत्रों पर भी दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी उपलब्ध की और किसानों को जोड़ने के और कृषि में क्रांति स्तर पर काम करने के लिए कहा है.

Source: Krishi Jagran