जैतून की पत्ती 51 रूपये किलो..

October 30 2017

जालंधरः पंजाब में गेहूं की बिजाई से पूर्व कृषि विभाग किसानों को 2.80 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित करेगा। सरकार ने पहले ही पूरे राज्य में आयोजित किसान मेलों में गेहूं की अलग किस्मों को बढ़ावा देने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। 

सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी पर 28 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हालंकि अभी तक सरकार ने इस संबंधी राशि की घोषणा नहीं की है।

पंजाब में करीब 35 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की खेती की जा रही है।  कृषि मंत्रालय किसानों को बीजों  पर 1000 रुपए प्रति क्विंटल की सब्सिडी देगा। इससे एक किसान 1,600 रुपए में बीज खरीद सकेंगे। वर्तमान में, बीज की कीमत 2,600-2700 रुपए प्रति क्विंटल के बीच है।सब्सिडी जैसे कि एचडी 3086, एचडी 2967, पीडब्लू 725, पीडब्ल्यूडी 677 और एच 1105 जैसी किस्मों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इन किस्मों में सबसे लोकप्रिय एचडी 3086 और एचडी 2967 हैं।  

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|