गांवों का दौरा कर विधायक ने सुनीं समस्याएं

August 02 2017

By: Hindustannews, 2 July 2017

करछना विधायक कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। विधायक ने जगदीशपुर, सेमरहा, रामपुर उपरहार, गड़ैला, खजुरौल, लकटहा, बबुरा,बसही, घोड़ेडीह, खांई, भीरपुर, भिटरिया में पहुंचे। यहां लोगों ने बिजली कटौती, जर्जर सड़क, खराब नलकूप, नहरों में पानी का अभाव सहित समस्याओं के बारे में बताया। समस्या सुनने के बाद विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक किसान ही त्रस्त है। शिक्षामित्रों के साथ अन्याय कर उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिससे वह आत्महत्या और आत्मदाह करने को विवश हो रहे हैं। इस मौके पर देवशंकर द्विवेदी, राजेश्वर पांडेय, मदन द्विवेदी, इंद्रनाथ मिश्र, लल्लन सिंह, रवीशचंद्र, लल्लन सिंह यादव, दूधनाथ यादव, अमरजीत, सुदीप गौड़, घनश्याम तिवारी, गजेंद्रनाथ तिवारी, कुलदीप तिवारी, अमर सिंह राठौर, बर्छीबहादुर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|