प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों के हित में नवीन गन्ना नीति बनाई जाएगी। कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने गतदिनों किसान भवन में नरसिंहपुर जिले से आये गन्ना उत्पादक किसानों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।
श्री यादव ने किसानों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि किसानों को गन्ना विक्रय के बाद नियमानुसार अधिकतम 14 दिन में भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। कृषि मंत्री श्री यादव ने गन्ना उत्पादक किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने का आश्वासन दिया।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत - Krishak Jagat

 
                                
 
                                         
                                         
                                         
                                         
 
                            
 
                                            