गणतंत्र दिवस पर अमरिंदर ने कहा, किसानों को कर्ज मुक्‍त करने के लिए नीति बनाए केंद्र

January 28 2019

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार नई नीति बनाए। पंजाब सरकार ने अपनी गुंजाइश के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ किया। राज्‍य में कर्जमाफी के चौथे चरण में पांच एकड़ जमीन वालों किसानों के कर्ज माफ होंगे। पटियाला में आयोजित गणतंतत्र दिवस समारोह में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने ध्‍वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कई मुद्दों को उठाया। गणतंत्र दिवस पर पूरे पंजाब में समारोह आयोजित किए गए। राज्‍य के मंत्रियों ने विभिन्‍न जिलों में आयोजित समारोहों में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कहा कि गुरु नानक देव जी के 550 में जन्म दिवस पर अमृतसर की नानक देव यूनिवर्सिटी में एक विशेष इंस्टीट्यूट और सुलतानपुर लोधी मेला में गुरु नानकदेवजी का एक म्यूजियम बनाया जाएगा। कैप्‍टन अमरिंदर ने पटियाला के पोलो ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली। समारोह में पंजाब पुलिस के जवानों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। स्‍कूली बच्चों ने भी मार्चपास्‍ट किया और विविध कार्यक्रम पेश किए।

ध्‍वजारोहण करने के बाद कैप्‍टन ने अपना संबोधन दिया। करीब 20 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री अमरिंदर ने पंजाब सरकार की उपलब्धियों गिनाईं। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर की चर्चा की और इसके निर्माण के लिए अब तक उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि साल 2004 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरु नानक देव जी की पावन धरती के लिए रास्ता खोलने की शुरुआत की थी। अमरिंदर सिंह ने कहा, मैंने उस समय अपने पाकिस्तान दौरे दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। इसके बारे में उन्होंने तत्‍कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अवगत कराया था।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Jagran