गजब के हैं ये इंडियन 'जुगाड़', इनकी तकनीकी जानकर आप रह जाएंगे दंग

January 16 2019

जब जरूरत हाथों की कला और दिमाग की कल्पनाशीलता से मिल जाए तो व्यक्ति को हुनर का धनी बना देती है। लोग अपनी कल्पना से ऐसे ‘जुगाड़’ तैयार कर लेते हैं कि देखने वाले दंग रह जाएं। आइए आपकी मुलाकात कुछ ऐसे ही हुनरमंद लोगों से करवाएं, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से दिलों को जीता है...

रिमोट कंट्रोल से चलता ट्रैक्टर

राजस्थान के बारां जिले के बमोरी कलां गांव के योगेश नागर ने मात्र 20 वर्ष की आयु में ट्रैक्टर को रिमोट कंट्रोल से चलाकर सभी को दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। यह जुगाड़ी आविष्कार उन्होंने पिता रामबाबू नागर के लिए किया। दरअसल पिता की सेहत खराब होने के कारण वे खेत में काम करने में असमर्थ हो गए थे। कोटा में बीएससी की पढ़ाई कर रहे योगेश को इसी कारण गांव लौटना पड़ा। यहां उन्होंने कुछ दिन खेतों में ट्रैक्टर चलाया जिसके बाद कुछ ऐसा करने की सोची जिससे पिता घर बैठे ही खेत का काम कर पाएं।

उन्होंने पहले मात्र दो हजार रुपये से कुछ सामान लेकर रिमोट बनाया, जिससे ट्रैक्टर आगे व पीछे चलने लगा। पिता के कुछ दोस्तों से आर्थिक मदद लेकर 50 हजार रुपये में रिमोट कंट्रोल से सिग्नल के जरिए ट्रैक्टर चलाने में सफलता हासिल कर ली। डेढ़ किलोमीटर की रेंज तक रिमोट से चलने में सक्षम यह ट्रैक्टर हर वह काम करता है जो एक साधारण ट्रैक्टर से किए जाते हैं। इंदौर में बीटेक की पढ़ाई कर रहे योगेश सेना के लिए ऐसा ही टैंक बनाना चाहता है जो दुर्गम परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सके।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत - Jagran