खाद लेने आए किसान के साथ दो पुलिसकर्मियो ने की मारपीट

January 18 2019

नरवर के नल दमयंती खेल मैदान में गुरुवार को पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण किए जाने के दौरान एक किसान के साथ दो पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी। इसे लेकर एसपी राजेश हिंगणकर ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। मामला विधायक तक पहुंचा, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गुरुवार को खाद का वितरण किया जा रहा था, उसी दौरान नरवर इलाके के ग्राम नरौआ निवासी ओमकार (25) पुत्र नबावसिंह रावत भी मौजूद थो। बकौल ओमकार जैसे ही उसका नंबर आया और वह पैसे देने लगा, तभी पुलिसकर्मियों ने उसे पीछे खींचते हुए लाइन से हट जाने को कहा जब ओमकार ने बताया कि उसका नंबर आ गया है, तभी वह आगे आया है। बस इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए। लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। चांटे भी मारे गए। बाद में ओमकार सहित उसके अन्य साथी किसान शिवपुरी आए और एसपी से मुलाकात की। इधर मामले की जानकारी पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा को लगी तो अपने क्षेत्र के किसान के साथ मारपीट को लेकर एसपी से बात की और पूरा मामला बताया। इस आरोप में एसपी ने आरक्षक जयसिंह यादव और हरीश तिवारी को लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी रामअवतार भदौरिया ने इस मामले की पुष्टि की और बताया कि किसान के साथ मारपीट के आरोप में दोनों आरक्षक लाइन अटैच किए जाने के निर्देश पुलिस कप्तान ने दिए हैं।

इस मामले में लाइन अटैच किए गए आरक्षक हरीश और जयसिंह का कहना है कि ओमकार खाद वितरण के दौरान लगातार हंगामा कर रहा था, जिससे खाद वितरण में परेशानी हो रही थी। जब उसे रोकना चाहा तो ओमकार ने जयसिंह की गिरेवां पकड़ ली। इसके बाद नोकझोंक हो गई। हालांकि पूरे मामले की हकीकत क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

किसान के साथ मारपीट के मामले में जैसे ही शिकायत सामने आई आरक्षक जयसिंह और हरीश को लाइन अटैच कर दिया है। किसानों को पुलिस का पूरा सहयोग दिया जाएगा। यदि कोई गड़बड़ी किसानों के साथ करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत - Nai Dunia