खरीफ 2018 – बी.टी. कॉटन की 31 नई किस्मों को मिली विक्रय अनुमति

June 11 2018

जानकारी के मुताबिक इस वर्ष खरीफ के लिए बी.टी. कॉटन की 18 कंपनियों ने 49 किस्मों का प्रस्ताव दिया था। इसमें राज्य स्क्रूटनी कमेटी ने 16 कम्पनियों की 31 नई किस्मों को उपयुक्त एवं सही पाए जाने पर चयन किया। कमेटी द्वारा चयनित किस्मों में जीईएसी से पंजीयन के बाद कृषि विश्वविद्यालय स्तर पर ट्रायल परिणाम में 3 वर्ष तक सिगनिफिकेंट रही किस्में 26 हैं। इन किस्मों को विक्रय प्लान के मुताबिक शत-प्रतिशत विक्रय की अनुमति दी गई है। साथ ही जिन किस्मों के ट्रायल परिणाम दो वर्ष तक सिगनिफिकेंट और एक वर्ष एट पार रहे हैं। ऐसी 5 किस्में हैं इन्हें उनके विक्रय प्लान का 50 प्रतिशत बेचने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा शेष बची 18 किस्मों के लिए संबंधित कंपनियों से कहा गया है कि रिसर्च ट्रायल उसी अनुसंधान केंद्र पर करें जहां पूर्व के वर्षों में आयोजित किए जाते रहे हैं जिससे तीन वर्षों के स्टेबिलिटी परिणाम प्राप्त किए जा सकें। ज्ञातव्य है कि प्रदेश में कपास का कुल रकबा 6 लाख हेक्टेयर है। इसमें 5.50 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में बी.टी. कपास ली जाती है। गत वर्ष खरीफ में 23 कंपनियों की 38 नई किस्मों को शासन ने विक्रय अनुमति दी थी जो इस वर्ष कम हो गई हैं।

 विक्रय अनुमति प्राप्त कंपनियां एवं नई किस्में

          कम्पनी                    किस्म

1.  सोलर एग्रोटेक प्रा. लि. सोलर-69 बीजी 2, सोलर-96 बीजी 2

2.  वेस्टर्न एग्री सीड्स लि. वेस्टर्न कस्तूरी 555 बीजी 2, वेस्टर्न कस्तूरी 666 बीजी 2

3.  आरजे बायोटेक लि. आरजेएचएच 13 बीजी 2, आरजेएचएच 113 बीजी 2

4. कृषिधन सीड्स प्रा.लि. केडीसीएचएच 202 बीजी 2, केडीसीएचएच 722 बीजी 2

5.  बायर बायोसाइंस प्रा.लि. एसपी 7517 बीजी 2

6.  कावेरी सीड्स लि. केसीएच 144 बीजी 2, केसीएच 711 बीजी 2

7.  अजीत सीड्स प्रा.लि. एसीएच 152 बीजी 2, एसीएच 1 बीजी 2

8.  मेथालिक्स लाईफ साइंस एमएच 5360 बीजी 2, एमएच 5343 बीजी 2

9.  नीजुवीडू सीड्स लि. एनसीएस 864 बीजी 2, एनसीएस 856 बीजी 2 एनसीएस 858 बीजी 2

10. रासी सीड्स प्रा.लि. आरसीएचबी 708 बीजी 2

11. नर्मदा सागर एग्री सीड्स नर्मदा 3355 बीजी 2

12. सफल सीड्स प्रा.लि. एसएसबी 98 बीजी 2, एसएसबी 99 बीजी 2

13. नवकार हाइब्रिड सीड्स एनसीसीएच 0002 बीजी 2, एनसीसीएच 0005 बीजी 2 एनसीसीएच 0006 बीजी 2

14. श्रीराम बायोसीड जेनेट्किस 7213-2 बीजी 2, 847-2 बीजी 2

15. तुलसी सीड्स प्रा.लि. तुलसी 45 बीजी 2

16. कोहिनूर सीड्स फील्ड केएससीएच 212 बीजी 2, केएससीएच 208 बीजी 2 केएससीएच 211 बीजी 2

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है| 

 Source: Krishak Jagat