कोताही व लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, आवेदन भरें किसान

January 18 2019

समूचे प्रदेश में कृषि ऋण माफी का वादा सरकार पूर्ण करने जा रही है। इस योजना का लाभ सभी ऋणी किसानों को मिलेगा। कांग्रेस सरकार की यह योजना वर्तमान में किसानों के लिए सहारा बनेगी। इस कार्य में अधिकारी-कर्मचारी कोताही व लापवाही न बरतें। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपने-अपने आवेदन पंचायत में नियुक्त नोडल अधिकारी के समक्ष जाकर किसान भरें ताकि 22 फरवरी तक ऋण माफी की राशि खाते में जमा हो सके। यह बात नवनिर्वाचित विधायक सचिन बिरला ने बुधवार शाम को स्थानीय डाक बंगले पर कृषि ऋण माफी योजना शुभारंभ कार्यक्रम में कही। उन्होंनेक कहा कि कमलनाथ सरकार ने जय किसान नाम से यह योजना उन्हें समर्पित की है। इस प्रक्रिया को अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा से समयसीमा में पूर्ण करें।

रसीद लेकर रखें सुरक्षित

विधायक बिरला ने कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक पंचायतों पर फार्म भरने की व्यवस्था की गई है। वहां भरे फार्म की रसीद नोडल अधिकारी लेकर किसान उसे अपने पास सुरक्षति रखें। सरकार ने कन्यादान योजना में भी 28 से बढ़ाकर 51 हजार की राशि की। इसमें 48 हजार वधु के खाते में जमा होंगे। वहीं दिव्यांग पेंशन योजना के पात्रों को अब 300 की जगह 600 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक आरके सिंह ने भी योजनाओं की जानकारी दी। सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी, रामू सेठ, प्रेमलाल नामदेव, ओमप्रकाश पटेल, सचिव रामचंद्र बिर्ला, सोसायटी प्रबंधक देवेंद्र बिरला सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। संचालन पंकज जटाले ने किया। आभार राधेश्याम मोंतारी ने माना।

किसान की फसल जब्त

फोटो 17केजीएन 157 बेड़िया में कृषि ऋण माफी योजना के तहत फार्म प्रदान करते विधायक सचिन बिरला।

सूची चस्पा होते ही लगी किसानों की भीड़

धरगांव। ऋण कर्ज माफी की सूची चस्पा होते ही पंचायत में किसानों की भीड़ जुटने लगी है। किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई। गुरुवार को सुबह ग्राम पंचायत कार्यालय में लगी सूची में अपना नाम ढूंढने किसान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नारे भी लगाए। पात्र किसानों के फार्म स्थानीय महेश्वर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सबल सिंह पटेल, नोडल अधिकारी अशोक कुमार मंडोरा, पंचायत सचिव रमणलाल कुशवाह, सचिव कमलेश पाटीदार ने जमा किए। किसानों को रसीद भी दी। भूपेंद्र सिंह मंडलोई, भगवान पाटीदार, बबन पाटीदार, शंकर सिरवी, हेमेंद्र तंवर, धर्मेंद्र पाटीदार, मयंक पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर राष्ट्रीयकृत बैंक में कर्ज माफी की नहीं सूची लगने से किसानों में मायूसी दिखी। बैंक के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र सेठ ने बताया कि इंटरनेट पर सर्वर डाउन होने से बैंक को किसानों की सूची नहीं मिल पाई। सूची मिलते ही किसानों को सूचना दी जाएगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत - Nai Dunia