कृषि विशेषज्ञों ने कृषि मंत्री को दिए कई सुझाव

January 22 2019

कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री सचिन यादव को गत दिनों इंदौर रेसीडेंसी में वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञों ने कृषि विकास को लेकर अपने सुझाव दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि इन सुझावों पर राज्य सरकार अमल करेगी। ऐसी बैठकें संभाग स्तर पर समय-समय पर होती रहेंगी।

इस बैठक में बड़ी संख्या में कृषि कॉलेज इंदौर के पूर्व छात्र और कृषि विशेषज्ञ उपस्थित हुए। इनमें राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति श्री एस.के.राव के अलावा वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों श्री अखिलेश श्रॉफ, श्री के.सी. गुप्ता,श्री आर.डी. यादव, श्री विजय ओसवाल, श्री दिलीप डंडीर, श्री अतुल शर्मा, श्री राजेश पोरवाल, श्री मोहन खेरिया, श्री शुक्ला, श्री पारीक, श्री संजय शर्मा और श्री संजय जैन सहित अन्य कृषि वैज्ञानिकों ने भी अपने सुझाव दिए।

इनमें  सबसे प्रमुख मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिला एवं संभाग स्तर पर कृषि सलाहकार समिति गठित कर उसमें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों को शामिल करने का भी सुझाव दिया गया। इसके अलावा मालवा या निमाड़ क्षेत्र में केन्द्रीय कृषि एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना,  इंदौर को प्रमुख केन्द्र बनाकर प्रतिदिन विमान से सब्जी और फल विदेश निर्यात करने, झाबुआ जिले में टमाटर पर आधारित कृषि प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने, बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री को व्यवसायिक डिग्री की मान्यता देने, कृषि स्नातक की डिग्री प्राप्त स्नातकों को नौकरियों में प्राथमिकता देने सहित कृषि से जुड़े अनेक सुझाव दिए गए। इस अवसर पर देपालपुर क्षेत्र के विधायक श्री विशाल पटेल भी विशेष रूप से मौजूद थे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishak Jagat