कृषि विकास केंद्र दस-दस गांव गोद लें: डॉ.रमन

April 23 2018

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि कृषि विज्ञान केंद्रों से अधिक से अधिक किसानों और युवाओं को जोड़कर कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्र आसपास के कम से कम दस गांवों को गोद लें और वहां किसानों और युवाओं को कृषि, उद्यानिकी, फिशरीज आदि के बारे में प्रशिक्षित करें। डॉ. सिंह अपने निवास कार्यालय में राज्य योजना आयोग द्वारा कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के विकास हेतु गठित कृषि टास्क फोर्स स्थायी कार्यसमूहों के अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बैठक में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, कृषि टास्क फोर्स समिति के अध्यक्ष डॉ. डीके मारोठिया सहित स्थायी कार्य समूहों के अध्यक्ष उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्काई योजना में 50 लाख परिवारों को स्मार्ट फोन देने जा रहे हैं। इस फोन के जरिए कृषि संबंधी जानकारी के लिए जरूरी एप्लीकेशन तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूली स्तर पर कृषि के प्रति विद्यार्थियों में आकर्षण बढ़ाने के लिए कृषि से जुड़ी बातें और इससे होने वाले फायदे के संबंध स्कूली स्तर पर पहल की जाए। किसानों को पंचायतों में ग्राम सभाओं के माध्यम से कृषि से जुड़ी तकनीकों की जानकारी भी दी जा सकती है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Naiduniya