कृषि ऋण माफी को लेकर फंसे कुमारस्वामी, बोले या तो माफ करेंगे या फिर इस्तीफा देंगे

May 29 2018

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कृषि ऋण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि वह कृषि ऋण माफ नहीं कर सकेंगे तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे। कुमारस्वामी ने यह भी कहा है कि वह मात्र एक सप्ताह के भीतर इसको लेकर स्थिति साफ कर देंगे। इस दौरान वह सरकार गठबंधन में साझीदार कांग्रेस के साथ वार्ता करने में जुटे हुए हैं।

आप को बता दें कि यह मामला तब और तूल पकड़ गया जब बीजेपी के बीएस येद्युरप्पा ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने चुनाव के दौरान दावा किया था कि वह 24 घंटे के भीतर ही सारा कृषि ऋण माफ कर देंगे। जिसमें हर प्रकार के कृषि लोन शामिल थे। हालांकि मुख्यमंत्री ने येद्युरप्पा पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह फिलहाल सत्ता में सहयोगी कांग्रेस से बातचीत कर रहे हैं, वह सप्ताह भर के भीतर ही साफ करेंगे कि कृषि ऋण माफ होगा या फिर उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है| 

Source: Krishi Jagran