किसानों के लिए सोया खली की खेती मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है।

July 09 2018

यूरोपीयन देशों में ड़िमांड़ बढ़ने से जून में भारतवर्ष मे सोयाखली और उससे बने उत्पादों का निर्यात करीब 22.5 फीसदी से लंबी छलांग लगाते हुए 1.36 लाख टन पर पहुंच गया। जब की 2017 जून में निर्यात 1.11 लाख टन पर सीमीत रहा था। इसलिए सोयाखली उगाना किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। और एमएसपी में ड़ेढ़ गुना वृद्धी से किसानों से सोने पे सुहागा वाली बात है।

Source: Krishi Jagran