किसानों के पुराने ऋण का पूरा ब्याज माफ कर रहा है यह राज्य, 31 अगस्त है आखिरी दिन

August 24 2018

देश में किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए केंद्र एवं राजाय सरकार कई तरह की योजना चला रही है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान कराना होता है. ऐसा ही एक योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है जिसका नाम है मुख्यमंत्री कृषक ऋण समाधान योजना. इस योजना के अंतर्गत किसानों के पुराने ऋण का पूरा ब्याज माफ किया जा रहा है. किसानों को इसका लाभ सिर्फ 31 अगस्त तक ही दिया जा रहा है. योजना के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

1. किसानों को इसमें मूलधन का आधा रकम जमा कराना होगा और जमा कराते ही नया लोन तत्काल रूप से मंजूर कर दिया जाएगा.

2. किसान इसमें जितनी रकम चुकायेंगे उतनी या उससे ज्यादा का तत्काल शून्य प्रतिशत पर ब्याज मिलेगा.

3. किसानों को खरीफ का लोन तत्काल दिया जाएगा और रबी का ऋण नवीनऋण के आधार पर एक अक्टूबर से दिया जाएगा.

4. नए लोन में खाद-बीज के साथ नगद राशी भी दि जाएगी.

कई किसान इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर लेते हैं तो कई किसान इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. ज्यादातर किसान जानकारी के आभाव में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. किसान इस व्यावहारिक एवं आकर्षक योजना का लाभ लेने के लिए अपनी प्रथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटी (पैक्स) में संपर्क कर सकते हैं|

Source: Krishi Jagran