किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हरियाणा में “कृषि रत्न किसान गोष्ठी” कार्यशाला का आयोजन

May 11 2018

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में किसानों की आय दोगुऩी करने के लिए “कृषि रत्न किसान गोष्ठी” कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देशय किसानों को खेती से जुड़ी हर प्रकार के प्रशिक्षण देकर उनकी आय को दोगुनी करना था। किसानों को कार्यशाला के दौरान अनेक प्रकार की खेती जैसे बागवानी, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, औषधीय फसलों आदि के जरिए उनकी आय को दोगुनी करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही किसानों को यह भी बताया गया की वह अपनी फसलों को शाक, फफूंद, कीट से किस प्रकार बचाव करें।

कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिशील किसान मंच के द्वारा किया गया और कार्यशाला के संयोजक थे कृषि रसायन की प्रमुख कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर हरियाणा एंव कुछ अन्य राज्यों से आए कृषि क्षेत्र के जानकार उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य के कुछ प्रगतिशील किसानों को खेती में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला में किसानों के लिए धानुका एग्रीटेक लिमिटेड की तरफ से प्रोजेक्टर पर दिखाने वाली जानकारी मुख्य रही। जिसमें किसानों को उनकी फसलों के सभी तरह के नुकसान और उनके बचाव के बारे में प्रोजेक्टर के जरिए विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran