किसान जैविक खेती सीखने जलगांव हुए रवाना

March 12 2018

होशंगाबाद। आत्मा योजनांतर्गत होशंगाबाद जिले के 20 कृषक खेती के तकनीकी ज्ञान एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण लेने महाराष्ट्र के जलगांव रवाना हुए।

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कलेक्ट्रेट से कृषकों के 2 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर जलगांव के लिए रवाना किया। परियोजना संचालक आत्मा श्री एम.एल. दिलवारिया ने बताया कि जिले के 20 कृषक जलगांव में जैविक खेती व खेती की उन्नत तकनीकी का प्रशिक्षण लेंगे। कृषकों को जैन इरिगेशन सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड जलगांव में सिंचाई पद्धति का भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृषक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् अपने ग्रामों में आकर अन्य लोगों को भी प्रशिक्षित करेंगे। कलेक्टर ने इस अवसर पर कृषकों से चर्चा की। दल के साथ उप परियोजना संचालक आत्मा श्री गोविंद मीणा एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री संदीप अंकिल मौजूद रहेंगे।