कपास में बढ़ रहा है यह खतरनाक वायरस

December 01 2018

आजकल फसलों में कई ऐसे रोग लग जाते हैं जो पूरी फसल को ही बर्बाद कर देते हैं. कुछ ही इसी तरह रोग स्ट्रीक वायरस भी है. यह रोग कपास की फसल में लगता हैं. जिस वजह से कपास की खेती करने वाले किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है. यह एक ऐसी बीमारी है, जो कपास के पौधे में कीटो के माध्यम से फसल को पूरी तरह संक्रमित करता है. लेकिन अब इस रोग से छुटकारा पाने के लिए ‘तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय’ (टीएनएयू) के विशेषज्ञों ने एक ऐसा फार्मूला खोजा है. जिससे यह रोग शीघ्र ही और बिना कोई ज्यादा खर्च किए ही ख़त्म हो जाएगा.

छाछ इस समस्या का उपचार

छाछ के प्रयोग से इस समस्या से बचा जा सकता है. क्योंकि छाछ के अंदर एंटी माइक्रोबियल और फैटी एसिड्स होते है. जो इस खतरनाक वायरस जैसी समस्या से बचाते है. जिस से पौधों में कीड़ा नहीं लगता और पौधे स्वस्थ रहते है. इसके प्रयोग ने इस समस्या से बचाया है और इसके इस्तेमाल से कपास की फसल में पहले की मात्रा बहुत अधिक वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को भी बहुत फ़ायदा हो रहा है. यह तरीका जल्द ही बाकि राज्यों में भी अपनाया जाएगा.

 

Source: Krishi Jagran