इस राज्य में खुलेगा नया कृषि महाविद्दालय, किसानों को मिल सकता है लाभ

July 20 2018

 छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कृषि महाविद्दालय खोलने के लिए शासन के द्वारा हरी झंडी मिल गई है... यह कृषि विश्वविद्दालय कुरूद में खोला जाएगा... इस कार्य के लिए राज्य सरकार के द्वारा धमतरी के ग्राम चर्रा में 100 एकड़ जमीन आवंटित किया गया है... यह आदेश मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा जारी किया गया है। हाल के दिनों में यह देखा गया है की छत्तीसगढ़ के किसान खेती की ओर अग्रसर भूमिका दिखा रहे हैं... वो खेती में नए-नए तकनीक का प्रयोग कर खेती में दम-खम दिखा रहे हैं... इसके अनुसार अगर बात करें तो क्षेत्र में किसानों की जानकारी के लिए कृषि विश्वविद्दालय अति आवशयक है... वहीं इसकी स्थापना के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर द्वारा शासन स्तर पर लगातार पहल की जा रही थी...

कृषि महाविद्दालय की स्थापना से क्षेत्र के किसानों को काफी मदद मिलेगी... यहां के किसान और नागरिक कृषि संबंधित पढ़ाई कर सकेंगे... बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में कृषि महाविद्यालय खोलने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है...

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran