इस पुलिस स्टेशन में उगाई जाती है 40 प्रकार की सब्जियां...

May 08 2018

केरल में वायनाड जिले का अंबालावायाल पुलिस स्टेशन। इसकी अपनी अलग पहचान है। क्योंकि यह थाना पेड़-पौधों और करीब 40 प्रकार की सब्जियों से घिरा है। इनकी देखभाल के लिए हर दिन तीन से चार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है। थाने के सब इंस्पेक्टर अब्बास अली बताते हैं कि थाने के आसपास काफी समय से खाली जमीन पड़ी थी। इसके उचित इस्तेमाल के लिए यहां सब्जियां उगानी शुरू कर दीं।

अभी यहां पर मिर्च, कद्दू, ओकरा, टमाटर की 4 किस्मों की सब्जियां लगाई गईं हैं। इसके अलावा करीब 40 प्रकार की अन्य सब्जियों का उत्पादन हो रहा है। वे बताते हैं कि यहां पैदा की गई सब्जियों को बाजार में भी बेचा जाता है। इनसे मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल स्टेशन के रखरखाव के लिए किया जाता है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran