अब केला किसानों को मिलेगा – एक लाख रुपये हेक्टेयर मुआवजा

June 20 2018

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गतदिनों बुरहानपुर जिले में आँधी-तूफान से क्षतिग्रस्त केले की फसलों का जायजा लेने खेतों में पहुँचे। फसलों को हुए नुकसान से किसानों को राहत देने का भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केला उत्पादक किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का अधिकतम मुआवजा दिलाया जाएगा। श्री चौहान ने घोषणा की कि राज्य सरकार राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों में शीघ्र ही संशोधन करेगी और किसानों को 13 हजार 500 रुपये की जगह एक लाख रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देगी।

केला फसल को हुए नुकसान का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम उमरदा में कृषक काशीनाथ और शहपुर में कृषक अनिल महाजन और भागवत के खेतों में जाकर केले की क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया।

किसानों को राहत देने के लिये महत्वपूर्ण घोषणाएँ

केला उत्पादक किसानों को फसल बीमा योजना में अधिकतम बीमा राशि दिलवाने के लिये बीमा कम्पनी और भारत सरकार के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

क्षतिग्रस्त फसलों के लिये संबंधित किसानों का बिजली बिल राज्य सरकार भरेगी।

फसल ऋण की वसूली स्थगित होगी।

खेतों से केले की क्षतिग्रस्त फसल को हटाकर खेत को साफ करने के लिये छोटे और सीमांत किसानों को मनरेगा से भुगतान होगा।

केला उत्पादक किसानों के फसल ऋण का ब्याज राज्य सरकार भरेगी

केले की अगली फसल के लिये किसानों को बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishak Jagat