PM Kisan Yojana-नहीं किए ये सारे काम तो रुक जाएगी 11वीं किस्त

April 04 2022

 PM Kisan Yojana Latest Update: देश के किसानों का जीवन स्तर सुधारने और आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत किसानों को हर चौथे महीने में दो-दो हजार के तीन किस्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. साल 2019 से अब तक किसानों को 10 किस्तें दी जा चुकी हैं.

 
पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त अप्रैल महीने के किसी भी तारीख को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, इस योजना का लाभ ऐसे किसान नहीं ले सकेंगे जिन्होंने ई-केवाईसी (E-KYC) की प्रकिया को अब तक पूरा नहीं किया है. ऐसे में इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरी कर लें.
 
सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. नई जानकारी के मुताबिक अब 22 मई, 2022 तक यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
 
सरकार ने ई-केवाईसी पूरा करने के साथ-साथ अब इस योजना के लिए राशन कार्ड नंबर देना भी अनिवार्य कर दिया है. साथ ही राशन कार्ड की पीडीएफ कॉपी बनाकर इसके ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी कर दिया है. 
 
ऐसे पूरी करें ई-केवाईसी प्रक्रिया
 
आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें
मांगी गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें.
 सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इस तरह चेक करें अपना स्टेटस
 
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
अब Farmers Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें.
फिर Get Report ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी.
किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर की गई थी. बता दें कि अब तक किसानों को साल की पहली किश्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है, दूसरी किश्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच मिलता है. जबकि, योजना की तीसरी किश्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. 
 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: aajtak