Organizing Chana Day

February 07 2019

This content is currently available only in Hindi language.

भारत सरकार की एनएफएसएम योजना अन्तर्गत चना की फसल में देसी चने की प्रजातियों को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से एवं चने की फसल में उत्सुक रोग से बचाव हेतु डॉ आर. पी. शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, उज्जैन के मार्गदर्शन में विकासखण्ड घटिया ग्राम गुराडिया गुर्जर के कृषक श्री कमल सिंह के खेत पर गत दिनों चना प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय इन्दौर से डॉ. ए.के. शर्मा, डॉ. यू.आर. खाण्डकर अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालयष, डॉ. (श्रीमती) रेखा तिवारी, गृह वैज्ञानिक, श्री एच.आर. जाटव, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार द्वारा प्रक्षेत्र दिवस आयोजन का उद्देश्य, कृषि प्रसार गतिविधियों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।

इस ख़बर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishak Jagat