Karnataka government releases Rs 5,450 crore for farmers' debt waiver

February 09 2019

This content is currently available only in Hindi language.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा में 2019-20 का बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की कर्ज माफी के लिये अबतक 5,450 करोड़ रुपये जारी किये. जनता दल (एस)-कांग्रेस की सरकार का यह दूसरा बजट है. वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे कुमारस्वामी ने कहा कि इससे करीब 12 लाख किसानों को लाभ हुआ है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को आरोग्य कर्नाटक के साथ जोड़ा जाएगा और इसका नाम ‘आयुष्मान कर्नाटक रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा, ‘मौजूदा 61.5 लाख लाभार्थियों के अलावा इस योजना में अन्य 52 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा. बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में भाजपा सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गये. भाजपा सदस्य बुधवार से शुरू बजट सत्र की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर भाजपा पर गठबंधन सरकार को गिराने का आरोप लगाया.

बजट से पहले मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला... कहा... मोदी जी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले कर रहे हैं. बीजेपी हमारे विधायकों को तोड़ने में लगी है. बीजेपी का ये दावा ग़लत है कि हमारी सरकार अल्पमत में है. हमारे पास 118 विधायक हैं, जबकि बहुमत के लिए 113 की ही ज़रूरत है.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: NDTV India