BJP contributes 3 times on this scheme

January 29 2019

This content is currently available only in Punjabi language.

मोदी सरकार किसानों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो रही है. उनको खुश करने के लिए नई - नई योजनाएं बना रही है. लेकिन कांग्रेस भी कौनसा कम है. वह भी भाजपा को नीचा दिखने पर तुली हुई है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा किसान विरोधी है, लेकिन आंकड़ों की जाँच कि जाए तो किसानों को लाभ पहुंचाने में मोदी सरकार का बड़ा योगदान रहा है.

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले मुआवजे और सब्सिडी पर कांग्रेस सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने किसानों पर करीब साढ़े तीन गुना ज्यादा खर्च किया है.

कांग्रेस ने 2009 -2014 में इस योजना पर 9830.48 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जबकि मोदी सरकार ने इन पांच सालों में इस आंकड़े को 3 गुना बढ़ाकर 37474.78 करोड़ रुपये कर दिया.

मोदी सरकार द्वारा किसानों को क़र्ज़ और सब्सिडी देने में भी मोदी सरकार ने अहम रोल निभाया है. लेकिन कांग्रेस सरकार ने 2009- 2014 तक के कार्यकाल में किसानों को कर्ज़ पर ब्याज में मिलने वाली सब्सिडी का जो फंड था, वो मोदी सरकार में करीब 3 गुना बढ़ गया. कांग्रेस सरकार ने किसानों की सब्सिडी पर 20224.89 करोड़ रुपये खर्च किये. मोदी सरकार ने कम समय में ही 59130.89 करोड़ रुपये खर्च किये. जिससे यह कहना बिल्कुल गलत है कि मोदी सरकार किसान विरोधी है. यह जानकारी नोएडा में रहने वाले समाजसेवी अमित गुप्ता को आरटीआइ के जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्रालय से मिली है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishi Jagran