Agriculture minister on the hailstorm: Government at all times with farmers

March 09 2019

This content is currently available only in Hindi language.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री की पांच एकड़ तक के किसानों को छह हजार रुपए वार्षिक देने की योजना बेमिसाल है. इसके लिए सरकार जल्द ही किसानों का डेटा तैयार करने जा रही है. इसलिए किसान अपनी कुल जमीन के साथ आधार कार्ड व बैंक खाता के कागज तैयार रखें ताकी जरूरत पड़ने पर इस काम में देरी न हो और उनको इसका लाभ समय पर मिल सके. उन्होंने ओलावृष्टि पर कहा कि सरकार हर समय किसानों की मदद को तैयार है.

12 फरवरी को कुरूक्षेत्र में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने शुक्रवार को झज्जर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. झज्जर के लघु सचिवालय के संवाद भवन में धनखड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और इसके बाद वे अपने हलके के गांवों में निकल गए. यहां आपको बता दें कि ओपी धनखड़ अपने हलके के सभी गांवों में जाकर लोगों को अपने अब तक के कार्यकाल का हिसाब दे रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में देश भर की महिला सरपंचों के साथ प्रदेश की महिला सरपंच, पंच, ब्लाक समिति की महिला सदस्य व जिला परिषद की महिला सदस्य भाग लेंगी. एक अनुमान के अनुसार प्रदेश भर की 5000 चुनी हुई महिला प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगी और प्रधानमंत्री सीधे उन महिलाओं से बात करेंगे.

धनखड़ ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों ने देश को आगे बढ़ाने में काबिले तारीफ योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि करीब 42 प्रतिशत महिला इस बार प्रदेश में चुनी गई हैं और उन्होंने गांवों को शौच मुक्त करने के अलावा भी अन्य कई मामलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को साबित कर दिया है. धनखड़ ने बताय कि उसी दिन पीएम कई योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग से उद्धघाटन भी करेंगे.

सांसद दुष्यंत  चौटाला को लोस चुनाव जिताने के लिए अजय चौटाला द्वारा ओपी धनखड़, कैप्टन अभिमन्यु, जेपी व नवीन जिंदल से सौदेबाजी करने के लगाए गए आरोपों पर ओपी धनखड़ ने सधा हुआ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तत्व ज्ञान केवल अभय सिंह चौटाला के पास ही है. इसका जवाब वे ही अच्छे से दे सकते हैं.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: NEWS 18