3600 के आसपास घूम रहा है बासमती 1121 का भाव

April 13 2018

बासमती 1121 में तेजी की उम्‍मीद लगा रहे किसानों और व्‍यापरियों की हसरतें पूरी होती नहीं दिख रही है। सीजन के अंतिम दिनों में भी भाव उठ नहीं रहे हैं। अच्‍छी निर्यात मांग के बावजूद रेट का न बढना एक पहली बना हुआ है। वीरवार को हरियाणा में बासमती के भाव 3550/ 3600 रुपए रहे तो नरेला में 3500/ 3535 तक 1121 बिका। राजस्‍थान में भाव 3500 को भी नहीं छू रहे हैं। पंजाब में अच्‍छी क्‍वालिटी के 1121 धान का आम भाव 3500 रुपए है। हालांकि एक दो मंडियों में यह 3600 रुपए तक भी बिका है। पीबी 1 का भाव 3100/3150 रुपए है तो डीपी 1401 का रेट हरियाणा में अब 3400 रुपए रह गया है।

नरेला मंडी में वीरवार को करीब 6500 बोरी धान की आवक हुई। यहां पर बासमती धान 1121 का अधिकतम भाव 3535 रुपए रहा। नजफगढ मंडी में आवक करीब 700 बोरी रही और यहां ऊपर में बासमती 1121 3600 रुपए बिका। हरियाणा की तरावड़ी मंडी में वीरवार को बासमती 1121 3600, बासमती 3300 और शरबती 2100 और परमल 1500 रुपए क्विंटल बिका। सिरसा में पीबी वन 3000 रुपए बिका तो पूसा 1509 का रेट 3300 रुपए रहा। यूपी के जहांगीराबाद में बासमती 1121 3300 से लेकर 3450 रुपए तक, पूसा 1509 3150 तक और सुगंध अधिकतम 2625 रुपए क्विंटल तक बिका। बबई में बासमती 1121 का रेट 3120 रुपए रहा।

राजस्‍थान के कोटा में वीरवार को बासमती 1121 अधिकतम 3441 रुपए और सुगंध 2951 रुपए तक बिका। यहां आवक अब 3000 बोरी के आसपास रह चुकी है। बूंदी में 1121 का भाव 3380 रुपए ऊपर में रहा तो सुगंध यहां 2941 रुपए और डीपी 2821 रुपए बिका। यहां भी आवक अब छिटपुट रह चुकी है। वीरवार को करीब 1500 बोरी धान की आवक हुई।

पंजाब के मुक्‍तसर में बासमती 1121 2900 से लेकर 3200 रुपए तक बिका। आवक करीब 2200/2500 बोरी रही। अमृतसर में वीरवार को करीब दस हजार बोरी धान बिकने को आया। यहां हाथ से निकाला बासमती 1121 धान 3568 रुपए बिका। कोटकपूरा मंडी में बासमती 1121 का भाव 2800 से लेकर 3300 रुपए तक रहा। तरनतारन मंडी में बासमती 1121 का आज भाव 3600 रुपए तक रहा। भिखीविंड में बासमती 1121 अच्‍छी क्‍वालिटी का 3550 रुपए क्विंटल तक बिका।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Infopatrika