12 कृषि उपज मंडी की भारसाधक समितियाँ भंग

January 08 2019

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर कृषि उपज मंडी समिति होशंगाबाद, बाबई, खुरई, मालथौन, केवलारी, पलारी, मुंगावली, चंदेरी, निवाड़ी, पृथ्वीपुर, हरपालपुर तथा नौगाँव में गठित भारसाधक समिति को   समाप्त कर दिया है। इन मंडी समितियों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और संबंधित तहसीलदार को भारसाधक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

245 मंडियों में भारसाधक अधिकारी नियुक्त

इसी तरह प्रदेश की 245 कृषि उपज मंडियों में 7 जनवरी 2019 से भारसाधक अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार को मंडी के वर्गीकरण के आधार पर भारसाधक अधिकारी घोषित किया गया है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत - Krishak Jagat