By: Krishi Jagran, 3 August 201
सरकार टमाटर और प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर इसकी जमाखोरी पर कड़ी नजर रख रही है। सरकार मंडियों में इनकी कीमतों का रोजाना निरीक्षण करेगी। इसके लिए सरकार ने अधिकारियों की टीमें गठित कर दी हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टमाटर व प्याज की कीमतों पर समीक्षा बैठक की। अधिकारी ने बताया कि टमाटर का खुदरा मूल्य 3 जुलाई को 68 रुपए किलो था जो 31 जुलाई को 92 रुपए प्रति किलो हो गया। इस दौरान प्याज की खुदरा कीमत भी 21 से बढ़कर 27 रुपए किलो हो गई। दोनों की थोक कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ है। हालांकि खुदरा व थोक मूल्यों में काफी अंतर है जिससे इन सब्जियों की जमाखोरी के अंदेशे को नकारा नहीं जा सकता।
पता चला है कि विभाग को आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी, केशोपुर मंडी आदि थोक बाजारों के साथ ही दिल्ली के विभिन्न भागों में खुदरा बाजारों का भी गहन निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। विभाग की बाजार खुफिया प्रकोष्ठ, प्रवर्तन शाखा और सर्कल कार्यालयों के अधिकारियों को मिलाकर टीमें गठित करने का निर्देश दिया गया जो इन बाजारों में दैनिक आधार पर दौरा करेंगी। इस बीच दिल्ली के मंडी मामलों के मंत्री गोपाल राय ने आजादपुर मंडी में टमाटर शैड पर अवैध कब्जे हटाने व चैक से भुगतान की कारोबारियों की मांग मान ली है।
इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|