By: News18, Date: 21 August 2017
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानसून का सही रुख नहीं रहने का असर कृषि पर देखा जा रहा है.
जिले में 15 जून से अब तक 3655 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 559 मिलीमीटर अधिक है पर समय पर नहीं होने से रोपा व बियासी प्रभावित होने लगी है.
जिले भर में अब तक 3655 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. अब तक रोपाई में 62 और बियासी में 68 फीसदी प्रगति हुई है.
पानी की कमी वाले क्षेत्रों में खेती अब भी बाधित है, स्थिति को देखते हुए पाली-तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने क्षेत्र को सूखा पीड़ित घोषित करने की मांग प्रशासन से की है. खरीफ फसल को वर्तमान में मानसून का अपेक्षित साथ नहीं मिल रहा है.
इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|