बकरीपालन से ग्रामीण भारत में किसानों की बढ़ेगी आय : आईएफएडी

April 17 2018

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बकरीपालक देश है। इस बीच इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट ने इस बात की वकालत की है कि बकरीपालन को और अधिक बड़े स्तर पर करने से देश में किसानों की आय दोगुनी करने में मदद करेगा। बताते चलें कि पशुपालन के जरिए किसान को अतिरिक्त आय का साधन बनाने में मदद मिलती है जिसके कारण आय को दोगुनी करने का लक्ष्य संभव हो सकता है।

इसके लिए आईएफएडी संगठन दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन कर रहा है जिसमें देश के कुछ राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार और उड़ीसा में बकरी पालन के लिए प्रोत्साहन एवं बकरीपालन स्तर में सुधार के लिए चर्चा की जाएगी। संगठन का दावा है कि बकरीपालन सूदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करने से निश्चित ही आय बढ़ेगी। इस बीच यह सरकार एवं द बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेगा।

संगठन के तकनीकी विशेषज्ञ एंटीनियो रोटा ने कहा है कि बकरीपालन के जरिए छोटे किसानों को जरूर आय को बढ़ाने के लिए हम तैयार हैं इसके लिए कई इकाइयों से बातचीत चल रही है जो कि इस कदम में साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran