पशुओं में खुरपका एवं मुंहपका के लिए टीकाकरण, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना

June 25 2018

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के साझा सहयोग से पशुओं में खुरपका एवं मुँहपका रोगों के निवारण के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में 60 प्रतिशत केंद्र सरकार एवं 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा पोषित इस कार्यक्रम से टीकाकरण किया जाता है। यह हर साल दो चरणों में किया जाता है। प्रदेश में आगामी चरण 15 सितंबर से शुरु होगा। इस दौरान पांच सदस्यीय टीम टीकाकरण करती है। यह जिलावार योजना चलाई जाती है। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में 2003 से चलाया जा रहा है।

इस दौरान डॉ. एस.सी गुप्ता, संयुक्त निदेशक, रोग नियंत्रण निदेशालय, पशुपालन  विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अगले चरण में कार्यक्रम 15 सितंबर से शुरु होगा जो कि 30 अक्टूबर को तक चलेगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन 400 टीकाकरण किए जाएंगें। पशुपालकों को राज्य में इस कार्यक्रम का लाभ उठाना चाहिए।

उनके मुताबिक अभी तक 4,76,73,000 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। सीरम का सैंपल टीकाकरण से पूर्व एवं बाद किया जाता है। टीकाकरण के लिए पशुपालकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran